खरसावां: कल यानी पहली जनवरी को खरसावां में होने वाले शहीद दिवस समारोह को लेकर सरायकेला- खरसावां प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के अंतिम चरण का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे जिले के उपायुक्त और एसपी ने शहीद स्थल प्रबंधन समिति के साथ वार्ता कर कार्य प्रगति पर संतुष्टि जताई.
साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस संबंध में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया, कि पहली जनवरी को खरसावां शहीद स्थल पर सरायकेला- खरसावां जिला के अलावा दूसरे जिलों और राज्यों से भी लोग यहां अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने आते हैं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के विधायक और मंत्री के अलावे वीवीआईपी लोगों का जुटान होता है. ऐसे में सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई. साथ ही यहां पहुंचने वाले लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा में तैनात प्रबंधन समिति एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की, ताकि श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
देखें video-
अरवा राजकमल (डीसी- सरायकेला- खरसावां)
इसके अलावा उन्होंने सभी से वैक्सीन के दोनों डोज या कम से कम पहली डोज जरूर लेकर पहुंचने की अपील की. इस दौरान जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी एवं खरसावां सहित स्थल प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे. हालांकि मुख्यमंत्री के पहुंचने की आधिकारिक पुष्टि समाचार प्रकाशित होने तक नहीं हुई है.