सरायकेला: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों में तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त ने जिला मुख्यालय सभागार में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक जिले के नक्सल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लक्ष्य के 20% यानी 16 तालाबों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित कर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए स्पेशल फंड का प्रयोग इसमें किया जा सकेगा. उपायुक्त ने बताया कि जितने भी सरकारी एवं रैयती तालाब मृतप्राय पड़े हुए हैं उनका जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को नवनिर्मित तालाबों का उद्घाटन स्वाधीनता सेनानियों या उनके परिजनों से कराया जाएगा.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)