सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार समाहरणालय भवन स्थित सभागार में परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु की अध्यक्षता में सिद्धू-कान्नू जिला स्तरीय सहकारिता संघ की बैठक आयोजित किया गया. बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक के मुख्य एजेंडे जैसे निबंधित उपविधि का अभिकरण, लेखा विवरण, प्रबंध समिति का गठन एवं अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी साझा की गई. बैठक में समिति सदस्यों के सर्व सहमति से पांच सदस्य प्रबंध समिति का गठन किया गया. वही महिला प्रबंध समिति की चयन प्रक्रिया में तेजी लाने एवं महिला समिति में एससी एसटी की सदस्य चयनित हो यह सुनिश्चित करने की बात कही गई. इस दौरान बताया गया कि समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में एक बार होगी जिसमे विभाग अंतर्गत किए जा रहें कार्यों की समीक्षा एवं प्रबंध समिति के द्वारा उठाए गए समस्याओं पर चर्चा कर निष्पादन किया जायेगा.

