सरायेकला प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में पंचायत समिति के माध्यम से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए संचालित विकास योजनाओं का भुगतान करने हेतु अनुमोदन किया गया. बैठक में पंचायत समिति कार्यकारी समिति के प्रधान सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, बीडीओ सरायकेला मृत्युंजय कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में 1 नवंबर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर चर्चा की गई. एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को प्रकाशित प्रारूप का अवलोकन कर दावा आपत्ति करने हेतु सूचित किया. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के विभिन्न पहलुओं से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने नाम हटाने एवं सुधार आदि कार्यों की जानकारी दी गई. बताया गया कि 20 एवं 21 नवंबर 2021 तथा 27 एवं 28 नवंबर 2021 को आयोजित विशेष पुनरीक्षण हेतु कैंप व 24 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष कैंप के आयोजन की जानकारी दिया गया. एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्वयं भी अपने आसपास सभी लोगों को जानकारी देते हुए योग्य लोगों का नाम जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पुरा हो रहा है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मृत एवं पलायन कर गए लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य कराने को कहा. एसडीओ ने वोटर हेल्प लाईन एप्स, एनवीएसपी पोर्टल या बीएलओ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना मतदाता सुची में जोड सकता या हटा सकता है या फिर सुधार कर सकता है. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वोटर हेल्प लाईन एप्स डाउनलोड कराया गया व उसके विशेषताओं के बारे में जानकारी दिया गया. मौके पर प्रमुख गोपीनाथ गागराई, उपप्रमुख नरेश महतो के अलावे कई उपस्थित थे.

