सरायकेला Pramod Singh उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे चांडिल क्षेत्र में स्वरोजगार एवं समग्र विकास को लेकर शुक्रवार को बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से आए चांडिल डैम बेरोजगार युवा विस्थापित समिति के सदस्यों से बात करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिये निर्धारित बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी हासिल किया.

बैठक में युवाओं ने 10 प्रोग्राम जैसे इको टूरिज्म, अगरबत्ती निर्माण, प्रज्ञा केंद्र, सीएचसी सेंटर, पशुपालन, वाटर पैनल इत्यादि प्लानिंग से डीसी को अवगत कराया. उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही. डीसी ने सर्वप्रथम आरसेटी के सहायक निदेशक को स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने व उद्योग विभाग को पीएमईजीपी एवं कल्याण पदाधिकारियों को सीएमईजीपी के तहत ऋण देने प्रदान करने को कहा.
उपायुक्त ने एलडीएम को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने एवं अन्य प्रक्रियाओं मे सहयोग प्रदान करने की बात कही.
video
बताते चलें कि समिति ने कुछ दिन पूर्व ही जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त से मिल कर स्वरोजगार से जोड़ने का आग्रह किया था. बैठक के पश्चात समिति के सदस्यों ने उपायुक्त की पहल की सराहना की. युवाओं ने कहा कि हम सभी क्षेत्र के विकास को गति देने एवं क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. बैठक में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दौराइबुरु, उप समाहर्ता समान्य प्रियंका सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
video
