सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से बैठक कर जिले में सर्वजन पेंशन योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले प्रखंड एवं अंचलवार लाभुकों की जानकारी ली.
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 36000 लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश प्राप्त है, जिसके तहत अभी तक 7000 आवेदन प्राप्त हुए है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित कर 16, 17 एवं 18 जुलाई विशेष कैंप आयोजित कर सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत आने वाले शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिया गया है.
लाभुकों की जहां संख्या कम है वहां डोर टू डोर अभियान चला कर आवेदन प्राप्त करने को कहा गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना हेतु लगने वाले विशेष कैंप एवं योजना की आम लोगों को जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बीडीओ, सीओ एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें. साथ ही योजना के छूटे हुए लाभुकों को जोड़ने हेतु स्थानीय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं स्थानीय जनसेवक को भी भागीदारी बनाए. स्वास्थ विभाग द्वारा क्षेत्रवार केंद्र स्थापित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र देते हुए पेंशन योजना से वंचित दिव्यांग भाई-बहनों को पेंशन योजना से जोड़ने को कहा. चिन्हित एचआईवी मरीज जो पेंशन योजना से वंचित है उन्हें भी योजना से जोड़ने को कहा गया है.