SARAIKELA उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को समाहरणालय के एनआईसी सभागार में मनरेगा, आवास योजना एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन पंचायतो में कार्य प्रगति धीमी पाई उसमें सुधार करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीपीओ को पंचायतों में कार्यरत कर्मियों एवं लाभुकों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, छात्रवृति, साइकिल वितरण इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा कर सभी बीडीओ को सरकार की जनकल्याणकारी योजना से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में प्रतिदिन 15,000 मानव सृजन हो यह सुनिश्चित करें. सभी प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध मानव सृजन करने के लिए निर्देश दिया गया है. उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 2016- 17 से 2020- 21 तक के लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने को कहा है. प्रखंड में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रचार-प्रसार करने, योजना के तहत प्राप्त आवेदन को जल्द से जल्द कल्याण विभाग में उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि अग्रतर कार्रवाही सुनिश्चित कर लाभुक को ससमय लाभनवित किया जा सके. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई समेत सभी बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा