सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बालू घाटों पर शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी किया हुई. ईचागढ़ के जारगोडीह, बामनडीह एवं खीरी जबकि कुकड़ू के सपारुम आदि बालू घाटों का निरीक्षण किया गया
. निरिक्षण के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा व सीओ भोला शंकर महतो पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहे
. वहीं खनन पदाधिकारी ने जारगोडीह, बामनडीह, रायडीह व पैलोंग आदि घाटों मे अवैध रूप से डम्प कर रखे गए बालुओं को जप्त किया. हांलाकि छापेमारी के समय एक भी हाइवा व ट्रैक्टर नही मिला. इस संबंध मे जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार से पूछे जाने पर वे कैमरा से बचते रहे और पत्रकारों के सवाल का जबाब देने से कन्नी काटते रहे. वहीं एसडीएम रंजीत लोहरा ने बताया कि समय- समय पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी किया जाता है.उन्होंने कहा कि एक भी बालू लदे हाइवा व ट्रैक्टर नही मिला. कुछ घाटों पर अवैध डम्प कर रखे गए बालू जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि डीएमओ द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा. मालूम हो कि इसके पूर्व भी डीएमओ द्वारा जारगोडीह व बामनडीह में डम्प बालू जप्त किया गया था. मगर जप्त बालू कहां गया किसी को नही पता. धरती निगल गया या आसमान खा गया. मौके पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, तिरूलडीह प्रभारी राकेश मुण्डा आदि उपस्थित थे.