सरायकेला (Pramod Singh) जमीन माफियाओं की करतूत उजागर होने पर झारखंड राजस्व परिषद के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को जांच कर मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं. जिसके बाद जमीन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जानें क्या है मामला
सरायकेला निवासी महेश कुमार ने राजस्व परिषद झारखंड सरकार के सचिव और झारखंड सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर बताया था कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत धोबी टोला में माजना घाट के समीप अवस्थित तालाब को भरकर प्लाटिंग कर बिक्री किया जा रहा है. उन्होंने बताया है, कि माजना घाट पुलिया के समीप अवस्थित पूरे तालाब को मिट्टी से भर कर बिक्री करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
इससे पूर्व में भी कई लोगों द्वारा उक्त तालाब के आधे हिस्से को खरीद बिक्री कर तथा मिट्टी भरकर भवन का निर्माण किया गया है. जबकि सरकार के नियम और कानून आदेश अनुदेश के अनुसार किसी भी जलाशय के स्वरुप को परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. परंतु क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारियों के मिलीभगत से उक्त आदेशों को अनदेखी कर जमीन माफिया मनमाने तरीके से जमीन के स्वरूप को परिवर्तन कर खरीद बिक्री, निबंधन निरंतर किया जा रहा है.
जिसके कारण आम जनों में सरकार के प्रति अविश्वास का भाव उत्पन्न हो रहा है. क्योंकि स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा उक्त संदर्भ में कोई कार्यवाई नहीं किया जाता है. शिकायतकर्ता सरायकेला निवासी महेश कुमार ने मांग की है, कि मामले की उचित जांच करा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई किया जाए. जिससे कि जलाशय के स्वरूप में कोई परिवर्तन ना हो.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन