सरायकेलाः उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार के नेतृतव मे कुचाई अंचल क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सेगाई मे अंचलधिकारी, थाना प्रभारी एवं सीआईं ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को ध्वस्त किया.
इस सम्बन्ध मे अंलाधिकारी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भट्टा का विगत दिनों निरीक्षण किया गया था. संचालक से कागजत की मांग की गई थी, जिसे उपलब्ध नहीं करया गया. वहीं जांच के क्रम में सरकारी भूमि पाया गया, जिसपर त्वरित करवाई सुनिश्चित करते हुए उक्त ईंट भट्टा को ध्वस्थ किया गया. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कच्चा एवं पक्का ईंट भी पाया गया था जिसे ध्वस्थ कर दिया है. बताया गया कि इस दौरान करीब तीन लाख रुपए के कच्चे और इतने ही मूल्य के पके हुए ईटों को ध्वस्त किया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
video