सरायकेला जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिला प्रशासन अब सरकारी जमीन, तालाब या मकान पर वर्षों से कब्जा जमाए लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है. बल्कि इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
जिला प्रशासन इस मामले पर इतनी गंभीर है, कि आज अगर जिला प्रशासन को वैसे सरकारी भवनों की शिकायत मिले तो कल नोटिस और एक हफ्ते के भीतर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी जारी किया जा रहा है. तो देर किस बात की, आप सभी गोपनीय कोषांग में इसकी शिकायत दर्ज कराएं तय मानिए जिला गोपनीय शाखा इसे बेहद ही गम्भीरता से लेगा. यकीन नहीं आता तो नीचे दिए आदेश पर गौर करें.
शहर के पांच गणमान्य लोगों द्वारा दिनांक 2/ 11/ 21 को उपायुक्त के नाम समर्पित आवेदन
विज्ञापन
जिला गोपनीय कोषांग द्वारा दिनांक 3/ 11/ 21 को विभागीय कार्यपालक अभियंता के नाम निर्गत पत्रांक
निरीक्षण भवन (गेस्ट हाउस) में चस्पया गया नोटिस
दरअसल यह आदेश जिला मुख्यालय के गोपनीय प्रभारी द्वारा 2/ 11/ 21 को जिले के उपायुक्त के नाम शहर के मात्र पांच गणमान्य लोगों राम दयाल मुंडा, अशोक सिंह मुंडा, रमेश महतो, राजू मोहंती एवं मंगल सोय के आवेदन के आलोक में निकला गया है. जिसमें लिखा गया है, कि बिजली ऑफिस के बगल में स्थित कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन (गेस्ट हाउस) में पिछले कुछ महीनों से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है और उसमें गैर कानूनी, अनैतिक आचरण एवंशराब की बिक्री की जा रही है.
निरीक्षण भवन (गेस्ट हाउस) के गेट पर चस्पया गया नोटिस
उक्त शिकायत में यह भी दर्ज किया गया है कि आसपास के लोगों द्वारा विरोध करने पर उन्हें किसी का नाम लेकर धमकाया भी जाता है. हालांकि धमकाने वाले शख्स के नाम का जिक्र नहीं किया गया है. वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला गोपनीय कोषांग हरकत में आ गया और अगले ही दिन यानी 3/ 11/ 21 को पत्रांक संख्या 1262 के माध्यम से विभागीय कार्यपालक अभियंता के नाम उक्त सरकारी भवन को असामाजिक तत्वों से एक हफ्ते के भीतर कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी करते हुए प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया है. इससे साफ हो गया है कि जिला प्रशासन अब सरकारी भवनों, तालाबों एवं जमीनों पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का मन बना चुकी है. खास कर जिला गोपनीय कोषांग इस मामले को बेहद ही गम्भीरता से ले रही है. ऐसी सूचनाएं मिल रही है, कि सदर अस्पताल के समीप स्वर्णरेखा परियोजना के मकानों एवं जमीनों पर भी वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोग जिला प्रशासन के हिट लिस्ट में हैं.
स्वर्णरेखा परियोजना की जमीन पर अतिक्रमण का दृश्य
सदर अस्पताल के सामने का नजारा
है न जिले के लोगों के लिए खुशी की खबर. अगर आपके पास भी ऐसे सरकारी विभागों एवं जमीनों पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की जानकारी हो तो जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें. भले पांच लोग ही आपत्ति जताएं कार्रवाई तय है. ये भी संभव है कि पांचों लोग कहीं के भी हों, या फर्जी दस्तख़त भी कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. क्योंकि जिला प्रशासन जिला में अनैतिक कार्य, शराब और संदिग्ध गतिविधियों के लोगों के खिलाफ बेहद गंभीर है.
विज्ञापन