वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर झारखंड सरकार की ओर से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह उसके बाद वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. सरकार के आदेश के बाद भी सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग से सटे गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप स्थित बंगाल स्वीट्स खुला पाया गया. इसकी जानकारी मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम विजिलेंस टीम द्वारा तत्काल बंगाल स्वीट्स में छापेमारी करते हुए रेस्टोरेंट्स को सील कर दिया गया. वहीं सरायकेला एसडीओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए बंगाल स्वीट्स के नाम एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब तलब किया है. एसडीओ द्वारा जारी स्पष्टीकरण में साफ तौर पर निर्देशित किया गया है, कि अगर बंगाल स्वीट्स प्रबंधन द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया जाता है, तो कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन मामले में धारा 188 का उल्लंघन एवं आपदा अधिनियम की धाराओं के तहत एक तरफा कार्रवाई की जाएगी.
Exploring world