SARAIKELA उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को समुदायिक भवन स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन के कमरों का अवलोकन किया. साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कमरे, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि के वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था की जानकारी हासिल किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा- निर्देश उपनिर्वाचन पदाधिकारी को दिया। डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है उसका नियमित निरीक्षण किया जाता है. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित रहीं.


विज्ञापन

विज्ञापन