सरायकेला: सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी प्लेटफार्म पर दो समुदायों के बीच विद्वेष और वैमनस्य उत्पन्न करने वाले किसी भी तरह के कॉन्टेंट, न्यूज़ अथवा पोस्ट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरायकेला- खरसावां उपायुक्त आरवा राजकमल ने जिलावासियों से इस तरह के किसी भी पोस्ट को शेयर नहीं करने की अपील करते हुए कहा है, कि विशेषकर सोशल मीडिया पर साइबर सेल लगातार निगरानी कर रहा है और शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले की पहचान आपसी भाईचारे एवं तालमेल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पर्व त्यौहार मनाने की रही है. ऐसे में जिले वासियों का भी यह कर्तव्य है कि वह भी किसी भी प्रकार के जाति, धर्म, व्यक्ति विशेष पर अनावश्यक टीका- टिप्पणी ना करें , ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहे. बता दें कि निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद झारखंड में भी तनाव व्याप्त है. पिछले दिनों राजधानी रांची में भी जबरदस्त तनाव देखा गया था. वही मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह से कन्हैया लाल की हत्या हुई. उसके बाद एक बार फिर से देश में विरोध की चिंगारी भड़क चुकी है. इन सबको देखते हुए सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन फिर से हरकत में आ गई है. इसी नियमित उपायुक्त ने तमाम पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया शरारती तत्वों पर निरंतर निगरानी की जा रही है.