कांड्रा/ Bipin Varshney गम्हरिया अंचल के टाटा- सरायकेला मार्ग पर गोपीनाथपुर स्थित मार्गीय सुविधा केंद्र के लिए आवंटित भूखंड की मापी एसडीओ सुनिल कुमार प्रजापति की मौजूदगी में कराई गई. इसमें गम्हरिया और सरायकेला अंचल के सरकारी अमीन मौजूद रहे.
दरअसल गम्हरिया अंचल के गोपीनाथपुर मौजा के खाता 38 प्लॉट 190 में 1.5 एकड़ भूखंड झारखंड टूरिज्म को सरकार ने आवंटित किया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. रैयतों के मुआवजे की राशि ट्रेजरी में पड़ी है. रियतों के परिजन इसे मानने को से इनकार कर रहे हैं. परिजनों ने पैसे लेने से भी मना कर दिया है. इधर आवंटी द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन देकर सीमांकन करने की फरियाद लगाई गई थी. इसी को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में सीमांकन का काम कराया गया. वैसे किसी भी अनहोनी को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है.