सरायकेला: सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर टाउन हॉल में विकास शिविर आयोजित की गई. विकास शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गगराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने कहा, कि सरकार की सोच है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसी सोच को लेकर सरकार ने आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम आरंभ किया जिससे राज्य भर में लोग लाभान्वित हुये जो योजनाओं के लाभ से वंचित थे. उन्होंने कहा कि सरकार विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नये ढंग से प्रयासरत है. जिसके फलस्वरुप विकास योजनाएं ससमय धरातल पर उतर रही है और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा, कि सरकार का संकल्प है कि शहर जैसी सुविधा गांव तक पहुंचे. विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि कोरोना काल में सरायकेला जिला प्रशासन ने काफ़ी अच्छा कार्य किया एवं एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने कहा, कि विगत दो वर्ष में सरायकेला जिला में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जलापूर्ति इत्यादि के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा कार्य हुआ है. उन्होंने जिलेवासियों से विकास कार्य में अपनी सहभागिता देकर जिले को विकास के पथ पर ले जाने की अपील की एवं नए वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी. उपायुक्त अरवा राजकमल ने विकास शिविर में सबसे पहले जिले में संचालित हो रहे विकास योजनाओं के क्रियान्यवन में जिले की उपलब्धियों के सम्बंध में जानकारी दी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे इसी लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा, कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 1,02,164 आवेदन आए जिसमें लगभग 68,966 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है, जल्द ही लंबित सभी आवेदनों का नियम के तहत निष्पादन कर दिया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना टीकाकरण में भी हमारा जिला काफी अच्छा कर रहा है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिन्होंने अबतक टीका नहीं लिया है वे जल्द टीका लगवा लें एवं अपनी जिदंगी को सुरक्षित करें. कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी उपायुक्त द्वारा दी गई.
इस दौरान 577.73 करोड़ की राशि से 128 योजनाओं का उदघाटन/शिलान्यास एवं 68 लाभुकों के बीच 32.18 लाख की राशि की परिसंपतियों वितरण किया गया.
इससे पूर्व सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरकई परियोजना के लाभुक गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायता निवासी मधु सिंह सरदार एवं बुरूडीह पंचायत निवासी अजित सिंह सरदार से बात की एवं योजना के लाभ के उपरांत उनके जीवन में आये बदलाव के बारे जानकारी ली. लाभुकों ने मुख्य मंत्री से बात करते हुए बतया कि सरकार के योजनाओं से जुड़ उनके आय में बढ़ोतरी हो रही है, आने वाले दिनों में इस योजनाओं से किसानो को लाभ मिलेगा जिससे किसानो के आमदनी में बढ़ोतरी होंगी. लाभुकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने लाभुकों से वार्ता करते हुए अपने आस पास के अधिक से अधिक किसानो को जागरूक करने की अपील की.