सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नक्सल आत्म समर्पण पुनर्नवास समिति की बैठक हुई. उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक चन्दन कुमार वत्स एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में आत्म समर्पण किए गए पांच मामलों पर विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा पूर्व में नक्सल गतिविधियों में संलिप्त पूर्व नक्सल एवं उनके परिवार को आगे बढ़ाते हुए उन्हें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने, उन्हें आवास हेतु भूमि आवंटित करने के संबंध में, आवास आवंटित करने के समाबंध में, कौशल परिशिक्षण से जोड़ने के संबंध में या उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें ओपन जेल में रखने तथा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने कहा ऐसे परिवार के जीवन के रास्ते को अच्छे मार्ग पर लाने के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है.
उपायुक्त ने जिला समेत अन्य जिला से भी ऐसे कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी कारण से को मुख्य धाराओं से भटक ऐसे वॉइलेन्स की तरफ बढ़ते या किसी के डर के कारण नक्सल गतिविधि से जुड़ते है, वैसे सभी लोगो से अपील करते हुए उन्हें राज्य सरकार झारखंड सरकार की आत्म समर्पण नीति से जुड़ समर्पण करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा राज्य सरकार कि काफ़ी अच्छी आत्म स्पर्पण नीति है. उन्होने कहा विगत सालो में कई सारे नक्सल गतिविधियों से जुड़े लोग नीति से जुड़ आत्म समर्पण कर रहें है. उपायुक्त ने कहा हिंसा की मार्ग से समाज को कभी भी विकास की ओर नहीं बढ़ाया जा सकता है. आपके परिवार तथा समाज के कल्याण के लिए समाज के विकास के लिए मुख्य धारा में सभी को लौटना होगा. एसपी आंनद प्रकाश ने कहा नक्सली गतिविधि के कारण आज गांव का विकास अधूरा पड़ा है. नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग व भागीदारी जरूरी है. सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवक जो समाज से भटक गए हैं. वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समर्पण नीति का लाभ लें. एसपी ने कहा कि अंधविश्वास व नशापान से दूर रहकर ग्राम विकास में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं. बैठक के दौरान उपायुक्त ने नक्सली द्वारा किए गए बंदी के संबंध में सम्बन्धित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निदेश दिए.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण