SARAIKELA सरायकेला- खरसावां जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी विभागों के सिंगल विंडो पोर्टल पर लंबित आवेदनों का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीसी ने सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक इकाइयों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही, ताकि जिले में नए औद्योगिक निवेश की संभावना को बढ़ाया जा सके. उपायुक्त ने जिले में इच्छुक नए निवेशको से अपील करते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सिंगल विंडो सिस्टम का उपयोग कर एक ही प्लेटफार्म पर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश हेतु सभी लाइसेंस सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है. डीसी ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निवेशकों को प्रोत्साहन देने व स्थापित उद्योगों की समस्याओं के निष्पादन क लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. उन्होने कहा उद्योग लगाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ साथ सब्सिडी भी दिया जाएगा. बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी की बैठक के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी.


