सरायकेला: आगामी 23 जून को जिले के सभी 9 प्रखंडों में केसीसी (KCC) ऋण वितरण से सम्बंधित मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अरवा राजकमल ने दी.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी 09 प्रखंडों में 23 जून को केसीसी (KCC) ऋण वितरण संबंधी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले के शेष बचे योग्य कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके. साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दो में निर्देशित किया है, कि जनसंख्या के हिसाब से बड़े प्रखंडो में 3000 और छोटे प्रखंडो में 2000 आवेदन प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें.
इसके अलावे उपायुक्त अरवा राजकमल ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया है, कि एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में कितने किसानों को अभी तक निबंधित किया गया है एवं किसानों को क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया गया है, उनकी सूची तैयार करते हुए शेष बचे निबंधित किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने हेतु स्पेशल ड्राईव चलाते हुए 23 जून तक सभी को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाए. साथ ही उन्होंने उप परियोजना निदेशक आत्मा को निर्देशित किया कि जितने भी किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित होने से बचे हुए हैं वैसे किसानों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार करते हुए एटीएम/ बीटीएम के माध्यम से आवेदन संख्या जारी करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाए, ताकि अग्रणी बैंक प्रबंधक विभिन्न बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ सकें. साथ ही उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया, कि गलत तरीके से किसान बनकर लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि आगे से गलत तरीके से योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास किसी के द्वारा न किया जाए.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड की छायाप्रति.
2. मोबाइल नंबर.
3. वोटर आई डी की छायाप्रति.
4. पासपोर्ट साईज 02 फोटो.
5. जमीन का रसीद एवं वंशावली मुखिया से सत्यापित.
6. जमीन का रकबा, जिसपर खेती की जाती है, स्व घोषणा पत्र.
7. उक्त स्व घोषणा पत्र को – जनसेवक, मुखिया, राजस्व कर्मचारी एवं ग्रामप्रधान द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य है.
बैठक में ये रहे मौजूद
उक्त के अलावे बैठक मे उप विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी
विजय कुजूर, LDM बिरेन शिट, सभी बैंक कर्मी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी.
बाईट
अरवा राजकमल ( उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)
