सरायकेला : पद्मश्री छुटनी महतो के साथ आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा डायन कुप्रथा उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान संगठन की ओर से उपायुक्त को डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए पांच बिंदुओं पर सुझाव दिए गये. इस पर उपायुक्त ने बहुत जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देते हुए सुड़सी गांव में सामाजिक बहिष्कार पीड़ित मुनीराम हेंब्रोम के गांव भी आने का आश्वासन दिया.
अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे सोनाराम सोरेन, सुगनाथ हेंब्रोम, सुमित्रा मुर्मू, फागु मुर्मू एवं पोदाम टुडू द्वारा 5 सूत्री सुझावों के संबंध में जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि डायन प्रकरण की पुष्टि होने पर उस गांव या क्षेत्र के लोगों पर सांस्कृतिक सामूहिक जुर्माना लगाया जाए. प्रत्येक थाना क्षेत्र में कार्यरत ओझा सोखा और झाड़-फूंक करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को खोज कर महीने में एक दिन थाने में बुलाकर डायन कुप्रथा और अन्य गलत कार्यों को रोकने के प्रति चेतावनी दी जाए. प्रत्येक गांव के आदिवासी स्वशासन प्रमुख को महीने में 1 दिन थाने में बुलाकर डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्य में सहयोग के लिए जिम्मेवार बनाया जाए. गांव में मुफ्त सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुलभ और उपलब्ध कराया जाए. तथा डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए सरकार और जनसाधारण के संयुक्त प्रयास पर बल दिया जाए.