सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबारी भवन में आदिवासी कुड़मी संगठन की बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कुड़मी जाति के लोगों का महाजुटान होगा.
इस अवसर पर कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हरमोहन महतो ने बताया कि कुड़माली भाषा को 24 नवंबर 2011 को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है. परंतु आज भी विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुड़माली भाषा की पढ़ाई क्षेत्रीय भाषा के रूप में हो रही है. जिसे लेकर उन्होंने मांग की, कि आगामी शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कुड़माली भाषा को जनजातीय भाषा में शामिल करने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी.
बाईट
हरमोहन महतो (केंद्रीय अध्यक्ष- आदिवासी कुड़मी समाज)
बैठक में मनोहर महतो, भुनेश्वर महतो, कमलेश्वर महतो, गुरु प्रसाद महतो, रामरतन महतो, विजय महतो, शंकर महतो, अंकुर महतो, दुर्गा महतो, लव किशोर महतो, सिकंदर महतो, आदि प्रताप महतो एवं महेश महतो सहित अन्य उपस्थित रहे.
video