सरायकेला: कोल गुरू लाको बोदरा की जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा बड़बिल गांव स्थित ट्राईबल कल्चरल केंद्र में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. उन्होंने स्वंय रक्तदान कर अन्य को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. बोदरा ने कहा रक्दान महादान है. रक्तदान कर हम आपात स्थिति में किसी का जीवन बचा सकते है. उन्होंने सभी स्वस्थ लोगो से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा रक्तदान से शरीर में कोई समस्या नही होती है बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. रक्तदान शिविर में कुल 52 युनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़- चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर में सबसे पहले रक्तदान करने वाले पांगीला हेम्ब्रम, सोनाराम बोदरा व सुरेश हेम्ब्रम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नुकुल चौधरी ने रक्तदान शिविर का भ्रमण कर रक्तदान का जायजा लिया. रक्तदान के सफल आयोजन में आदिवासी हो महासभा की महिला अध्यक्ष सावित्री कुदादा, सरस्वती सोय, सुभाष बारीक, शालीन सोय, सुरेश सोय, चांदमनी सोय समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

लाको बोदरा के जयंती पर रविवार को होगा कई कार्यक्रम
गुरु कोल लाको बोदरा के 102 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. सोनाराम बोदरा ने बताया लाको बोदरा के स्मृति में रविवार सुबह बडबिल चौक से एसडीओ मोड तक पांच किमी मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें समाज के काफी संख्या में महिला पुरूष भाग लेंगे. मैराथन दौड़ के पश्चात आदिवासी परंपरा के तहत कला केंद्र परिसर में अवस्थित गुरू लाको बोदरा के आदमकद प्रतिमा पर पूजा अर्चना व माल्यापर्ण किया जाएगा. महासभा द्वारा दस बजे से मानकी मुंडा सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित रहेंगे.

Exploring world