सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले के आदिवासियों की जमीन को विशेष प्रावधान के अंतर्गत गैर आदिवासियों द्वारा दखल किए जाने के विरोध में आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा संगठन एवं झारखंड रक्षा संघ द्वारा रैली निकालकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के मुख्य सलाहकार संग्राम मांझी द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की सीएनटी जमीन को विशेष प्रावधान के अंतर्गत गैर आदिवासियों के द्वारा गैरकानूनी ढंग से दखल किया जा रहा है. इसमें उद्योग एवं अन्य विकास योजनाओं का नाम लिया जा रहा है, परंतु इससे विकास नहीं हो रहा है, और लोगों का रोजगार छीनने की कोशिश की जा रही है. इससे राज्य में पलायन भी एक समस्या सामने आई है. उन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड के बोलाईडीह, बलरामपुर एवं जगन्नाथपुर में सीएनटी जमीन को विशेष प्रावधान का हवाला देते हुए गैर कानूनी ढंग से गैर आदिवासियों के नाम कर दिया गया है. इसे पुनः आदिवासियों को हस्तांतरित किया जाए, इस अवसर पर मालती माड्री, देवी टूडू, आरती टूडू ,कालीचरण हांसदा, भगवत ,सुराई बेसरा, सुनील माड्री उपस्थित रहे.