आदित्यपुर (Sumeet Singh) गुरुवार की रात करीब आदित्यपुर बाबाकुटी से तिलक समारोह में शिरकत कर मौज मस्ती करने निकले आरआईटी थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 के पांच युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें 22 वर्षीय प्रिंस चौबे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. घटना टाटा- रांची रोड में तमाड़ थाना क्षेत्र में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 के पांच युवक बाबा कुटी में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद मौज मस्ती करने i10 गाड़ी से निकले थे. रात करीब 11: बजे तमाड़ थाना के आसपास ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिससे यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में मातम छा गया. प्रिंस चौबे के पिता उमेश चौबे एक जाने- माने ईटा- गिट्टी- बालू- सीमेंट का कारोबारी हैं घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं कॉलोनीवा सी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. उधर तमाड़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. सभी युवक 18- 25 साल के बताए जा रहे हैं.
