आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी में बीती रात हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर जिले के एसपी बेहद गंभीर है. इसको लेकर उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त लहजे में जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की नसीहत दी है. घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा. वही थानेदार के विरमित होने की खबर को उन्होंने अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि मीडिया में यह खबर कहां से आई उन्हें नहीं पता. विरमित करने की खबर महज अफवाह है. मामले का अनुसंधान थाना प्रभारी ही करेंगे. बता दें कि घटना के बाद थाना प्रभारी ने मीडिया के समक्ष ट्रेनिंग के लिए मंगलवार रात 8:00 बजे विरमित किए जाने के बाद हत्या होने की बात कही थी, जिसको एसपी ने सिरे से खारिज कर दिया है.
बता दें कि आदित्यपुर में पहली बार तीन- तीन लोगों की एक साथ हत्या हुई है. आदित्यपुर के इतिहास में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था, जो यह दर्शाता है, कि आदित्यपुर में अपराधी कितने बेलगाम हो चुके हैं. बीते एक महीने में 5- 5 हत्या, जबकि फरवरी से लेकर अब तक कुल 7 हत्याएं हो चुकी है. वैसे अपराध होना कोई बड़ी बात नहीं है, मगर अपराधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है. जिन अपराधियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया जा रहा है, वे पेशेवर अपराधी है, जिनके भीतर पुलिस का खौफ ना के बराबर रह गया है. जो खुलेआम क्षेत्र में जिसे चाह रहे हैं उसकी हत्या कर रहे हैं. भले सामने वाला अपराधी ही क्यों ना हो. पूरा मामला गैंगवार और अपराध की दुनिया में वर्चस्व कायम करने से जुड़ा है.
क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध कारोबार को इसके पीछे जिम्मेदार माना जा सकता है. ट्रिपल मर्डर में जिन अपराधियों का नाम सामने आ रहा है दरअसल वे एक ही गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह का सरगना बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से हर घटना में पाक- साफ होकर बच रहा है. यही वजह है कि उसके खिलाफ पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिलने से वह बेहद ही आसानी से अपने अगले टारगेट को निशाना बना रहा है. पूरा मामला सरकारी जमीन की खरीद- फरोख्त से जुड़ा है. इसकी जानकारी जिले के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी है. वन विभाग और सरकारी जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने का जो खेल चल रहा है, ट्रिपल मर्डर उसी हत्याकांड की एक कड़ी है. यदि गहराई से इसकी जांच हो गई तो कई अधिकारी भी इसके दायरे में आ सकते हैं.
Exploring world