सामाजिक संगठन झारखंड चेतना मंच की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अंत्योदय आश्रम में कुष्ठ रोगियों एवं बुजुर्गों के बीच फल वितरण किया गया.
इससे पूर्व मंच की ओर से अंत्योदय आश्रम में बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया गया एवं उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व सचिव झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन लाल मोहन महतो, समाजसेवी रविंद्र नाथ चौबे, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मौजूद रहे. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा गांधी जी के विचारों पर चलकर ही देश और दुनिया में शांति बहाल किया जा सकता है. आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों एवं आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर डॉ पीके सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, श्रीमती शारदा देवी, मुकेश कुमार दास, श्रीनिवास यादव, शिव शंकर यादव, धर्म नारायण शर्मा, आकाश कुमार, मनोज पासवान, सुबोध शरण, निरंजन कुमार, अनिल कुमार, अनिल पांडेय मुनचुन झा, सुनील सिंह, देबू चटर्जी, योगेंद्र प्रसाद मनीष पांडे रघुनाथ राय नितेश राय, विक्की आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेशधारी ने की. विदित रहे कि सुरेशधारी द्वारा गांधी जयंती के मौके पर हर साल अंत्योदय आश्रम में बुजुर्गों के बीच फल व जरूरी सामानों का वितरण किया जाता है और गांधी जी की जयंती मनाई जाती है.