आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गई है. इधर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम की ओर से क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान की भी शुरुआत की गई है. जिले के उपायुक्त खुद इस अभियान में शिरकत करने गुरुवार को गम्हरिया पहुंचे. जहां खुद उपायुक्त अपने हाथों से सड़कों एवं चौक चौराहों पर सफाई करते नजर आए। इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर सहित कई कर्मचारी एवं पार्षद भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों से त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने घरों एवं आसपास के इलाकों में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार भी मनाना है और आसपास गंदगी भी नहीं फैलानी है. इसके लिए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया. जिसमें जिला प्रशासन एवं नगर निगम पूरा सहयोग करेगी. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम के कचरा प्रबंधन को लेकर किए जा रहे सौतेला व्यवहार की जानकारी भी उपायुक्त को दी गई. जिसपर उन्होंने तत्काल अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की बात कही. वहीं शारदीय नवरात्र के पहले दिन उपायुक्त ने जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दी.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत