आदित्यपुर: फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. इसी क्रम में शनिवार को आदित्यपुर थाने की पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी बबलू दास और विनीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


विनीत पर मंगलम सिटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप था. मामला 18 जून 2024 का है. मंगलम सिटी में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस संबंध में आदित्यपुर थाना में 22 जून 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जांच के क्रम में पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपी विनीत कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
वहीं आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह बस्ती निवासी कुख्यात अपराधकर्मी बबलू दास पर सरायकेला अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा गैर- जमानती वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई जारी की गई थी. बबलू दास लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा गैर- जमानती वारंट निर्गत किया गया था. वारंट तामिला के क्रम में पुलिस ने उसे उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे सरायकेला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल दिया गया. बबलू दास आदित्यपुर थाना क्षेत्र का पुराना अपराधकर्मी है और उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं.
