आदित्यपुर: थाना अंतर्गत भगवती होम्स के समीप सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नगीनापुरी निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बुधवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या JH05 CM- 8068 सवार पवन कुमार बुधवार देर लौट रहे थे. इसी दौरान भगवती होम्स के समीप पेड़ से टकरा गए. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायल पवन कुमार को टीएमएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि पवन कुमार शादीशुदा थे.

विज्ञापन