बगैर विभागीय आदेश के सरायकला- खरसावां जिले के कुछ सरकारी शराब दुकाने रविवार को खुले तो कुछ बंद रहे. यही स्थिति जमशेदपुर में भी देखी गई. हालांकि स्पष्ट आदेश किसी के पास नहीं होने के कारण ऐसी स्थिती बनी. सुबह 11 बजे तक दुकानें नहीं खुलीं, लेकिन 11 बजे के बाद सरायकेला जिले के आदित्यपुर इमली चौक, गम्हरिया लाल बिल्डिंग, सिनी मोड़ और सरायकेला की दुकानें खुली मिली,
दिन के दो बजे सरायकेला
सुबह 11 बजे सरायकेला
दिन के दो बजे सरायकेला
सुबह 11 बजे सरायकेला
जबकि आदित्यपुर डीएस टावर और गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास स्थित शराब की दुकानें बंद रही. वही इस संबंध में जब जिले के उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई स्पष्ट आदेश ना तो सरकार की ओर से प्राप्त हुआ है ना ही जिले के उपायुक्त की ओर से. जो दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान खोलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान
आदित्यपुर डीएस टॉवर
उधर मीडिया में खबर चलते ही, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने तत्काल मामले पर संज्ञान लिया. जिसके बाद दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास जिले के सभी शराब दुकानें बंद मिले.
आदित्यपुर इमली चौक
मतलब साफ है कि कहीं न कहीं जिले के लाइसेंसी शराब कारोबारी बगैर आदेश के अपनी दुकान खोलकर शराब बेच रहे थे. अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि क्या विभाग या जिला प्रशासन वैसे दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, या नहीं. वैसे एसडीओ के आदेश के बाद सभी थानों की सक्रिय हो गई और अपने- अपने क्षेत्र के खुले दुकानों को बंद कराने में जुट गयी.
देखें वीडियो
Exploring world