सरायकेला: उपायुक्त के निर्देश पर शनिवर को अपर उपायुक्त सुबोध कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों से अंचलवार योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
समीक्षा के क्रम में अपर उपायुक्त ने कहा कि जिले में योजना के तहत 37,247 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसान एवं वैसे किसान जिन्होंने रोपाई नहीं किया है की संख्या लगभग 25 हजार है. पंचायत स्तर पर कैंप लगा अगले तीन दिनों में उन्हें चिन्हित करना सुनिश्चित करें. इस क्रम में उन्होंने योजना के तहत डुप्लीकेसी को रोकने के लिए टेबल वर्क में ही वेरिफिकेशन करने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखंडों में सभी एटीएम एवं बीटीएम को वेरिफिकेशन कार्य में सहयोग प्रदान करने तथा समय- समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे .