सरायकेला (Pramod Singh) निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 57 खरसावां अजजा सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की अध्यक्षता में इंप्लीमेंटेशन ऑफ अमेंडमेंट इन इलेक्शन लॉ के संदर्भ में सभी राजनीतिक दल एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 57 खरसावां अजजा के साथ बैठक की गई. बैठक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के विषय में जानकारी दी गई। पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं को अपने मतदाता पहचान पत्र में आधार नंबर जोड़ने के लिए जागरूक करने और सभी प्रकार के आवेदन को ऑनलाइन वेबसाइट पर एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने के संबंध में बताया गया.
उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को वोटर कार्ड में आधार नंबर दर्ज कराने के लिए सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में अंचलाधिकारी सरायकेला, अंचलाधिकारी खूंटपानी, राजनीतिक दल के झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, रामप्रकाश महतो, मनोज महतो, मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं धर्मेंद्र महतो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुचाई उपस्थित रहे.