सरायकेला : सरायकेला खरसावां अपर उपायुक्त सुबोध कुमार द्वारा बुधवार को मॉक एक्सरसाइज ऑन फ्लड डिजास्टर से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अपर उपायुक्त द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया फ्लड डिजास्टर का आयोजन आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान घाट पर गुरुवार दोपहर 2 बजे किया जाएगा जिसके लिए अंचल अधिकारी गम्हरिया को उपरोक्त कार्य के पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है.
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का संचालन किया जाएगा जिसके संचालन हेतु अंचल अधिकारी अपने स्तर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्धारित कार्यक्रम के पूर्व में किया जायेगा एवं सम्बंधित फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रखंड स्तर पर राहत शिविर का आयोजन अंचल अधिकारी गम्हरिया द्वारा पूर्व से ही करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कार्य के सफल संचालन हेतु नगर निगम द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करने को भी कहा. इस संबंध में सिटी मैनेजर देवाशिष को जिला के आई मैनेजर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया है. इसके अलावा सिविल सर्जन, आदित्यपुर थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि राहत बचाव के लिए मॉक ड्रिल के द्वारा एक्सरसाइज की जाती है. मॉक ड्रिल सेवा में सम्बंधित विभागों के संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भाग लेंगे एवं सेवा के द्वारा बाढ़ के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही बाढ़ के समय आने वाली स्थिति से बचाव के तरीकों के बारे में भी समझाया जाएगा. इनमें लोगों को अचानक रिहायशी इलाकों में पानी आने पर बचने के तरीके सिखाए जाएंगे, साथ ही उनके साथ इसकी प्रैक्टिस भी की जाएगी लोगों को यह जानकारी एवं जागरूक किया जाएगा कि बाढ़ के समय सी पर किस तरह उनकी मदद करेंगे एवं बाढ़ से निकलने में उन्हें कैसे खाना और ज़रूरी सामग्री पहुंचाई जाएगी.
मॉक ड्रिल एक प्रकार की एक्सरसाइज है जिसमें किसी भी समस्या से निपटने के तरीकों की रिहर्सल प्रैक्टिस की जाती है जिसका अभ्यास कल दिनांक 21 दिसंबर 2023 को मॉडल के जरिए किया जाएगा साथी लोगों को वास्तव में होने वाले समय पर स्थित से कैसे निपटना है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी.