सरायकेला (Pramod Singh) आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर (महालिमोरुप) के तत्वाधान में शनिवार को प्रति वर्ष की भांति आखान यात्रा के शुभ अवसर पर माता आकर्षणी मंदिर परिसर में 25 वां नि:शुल्क चना, गुड़, जल वितरण सह प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में आदर्श युवा समिति के सदस्यों द्वारा भक्त श्रद्वालुओं का नि:स्वार्थ भाव से सेवा किया गया. इस दौरान आखान यात्रा में माता आकर्षणी मंदिर पहुंचे हजारो भक्त श्रद्वालुओं का मंदिर के नीचे परिसर से लेकर माता के पूजा पीठ ऊपर पहाड़ी तक आदर्श युवा समिति के सदस्य सेवा करते देखे गए. समिति के सदस्य माता आकर्षणी के नीचे परिसर से लेकर ऊपर पहाड़ी तक भक्तो की सेवा करते रहे.
इस दौरान भक्त श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की चोट लगने पर प्राथमिक उपचार भी किया जाता है. समिति के घासीनाथ प्रधान ने बताया आदर्श युवा समिति द्वारा वर्ष 1999 से माता आकर्षणी मंदिर के परिसर में भक्तो की सेवा के लिए निरंतर शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा नेता गणेश माहली समेत अन्य गणमान्य लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हुए सेवा कर्मियो का उत्साह बढ़ाया.
शिविर के सफल आयोजन में आदर्श युवा समिति के विष्णु प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, देवीदत्त प्रधान, नागेश्वर प्रधान, तरुण कुमार प्रधान, रघुनाथ प्रधान, सत्यवान प्रधान, जहरलाल प्रधान, पंचम प्रधान, नारायण प्रधान, मुकेश प्रधान, भरत प्रधान, शैलेन्द्र प्रधान, विवेकानंद प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, सुंदर प्रधान, शत्रुघ्न प्रधान, यशवंत प्रधान, शेखर प्रधान, सुदाम प्रधान व दीनबंधु प्रधान समेत समस्त सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा.