सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए वर्ष 2022 उपलब्धियों भरा बताया. उन्होंने कहा जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष प्रभात कुमार के सफल नेतृत्व में बार के सभी वरीय अधिवक्तागण, पदाधिकारीगण एवं एसोसिएशन के सभी अधिकारियों के सहयोग से सिविल कोर्ट परिसर में वर्षों से हो रहे जलगाव को रोकने के लिए करीबन दो करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है, जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडवोकेट जनरल एवं झारखंड सरकार का काफी सहयोग रहा.
उन्होंने कहा कोर्ट परिसर को सुन्दर एवं स्वच्छ किया जा रहा है. सभी के सहयोग से अधिवक्ताओं लिए करीबन 160 फीट लंबा शेड, 80 कुर्सियां, 20 टेबल का वितरण किया गया. लाइब्रेरी में फॉल्स सीलिंग, बार भवन में सीसीटीवी कैमरों इत्यादि की व्यवस्था करायी गयी है.
अभी जन सुविधा सह बार भवन के मरम्मत के लिए 11.79 लाख का टेंडर हुआ है, हालांकि अभी भी कई काम बाकी है. ओमप्रकाश ने अफसोस जताते हुए कहा कि कुछ अधिवक्ताओं के मौत पर उन्हें डेथ क्लेम नहीं मिल सका है, जिसे आगामी नए साल में दिलाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2023 में जिला बार एसोसिएशन करीब 1 एकड़ जमीन बार बिल्डिंग के लिए उपलब्ध कराने हेतु मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करेगा. उन्होंने नए साल में जिला बार एसोसिएशन से जुड़े तमाम अधिवक्ताओं, न्यायिक कार्य से जुड़े तमाम कर्मियों एवं उनके परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.