सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर गौरांगडीह के समीप बाइक के स्किट कर जाने से बाइक चला रहे शंकर मुखी (36) का पैर टूट गया वहीं बाइक के पीछे बैठे मोहितपुर पंचायत के पंचायत सचिव श्याम कारुवां (30) बाल- बाल बच गए. हालाकि शंकर मुखी ने हेलमेट पहन रखा था जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल शंकर मुखी को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना गुरुवार की देर शाम करीब 7:30 बजे की है. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार शंकर मुखी सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मणिकबाजार गांव का निवासी है. वह लोहरदगा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. टाटा में किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए टाटा आया हुआ था. शादी समारोह से शंकर मुखी अपने भांजे श्याम कारूवा के साथ अपने गांव मणिकबाजार आया था. गुरुवार की देर शाम वह बाइक से अपने भांजे को उसके गांव सीनी के खतुआकुदर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान गौरंगडीह के समीप उसकी बाइक सड़क पर स्किट कर गिर गई. घटना में शंकर मुखी के दाएं पैर की हड्डी टूट गई है.