सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े माल वाहक इंट्रा गाड़ी में ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी. गनीमत रही कि मालवाहक गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या JH05DA- 3189 का चालक प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर नाश्ता करने गया था. गाड़ी पर खाली सिलेंडर लदा हुआ था. इसी दौरान कांड्रा की ओर जा रहे ट्रेलर संख्या JH05DN- 2676 ने सड़क किनारे खड़े मालवाहक गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी. ट्रेलर पर आयरन ओर लदा हुआ है. टक्कर लगने के बाद ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के दौरान मालवाहक गाड़ी के अंदर किसी के नहीं रहने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.
