सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप टाटा- चाईबासा मुख्य मार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने- सामने टक्कर हो गई. जिसमे एक बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरे बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई.

विज्ञापन
घायल की पहचान गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा निवासी भगत हाईबुरु (25) के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया और घायल युवक को सदर अस्पताल सरायकेला भेजा. जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार भगत हाईबुरु किसी काम से सरायकेला बाजार आया था. वापसी के दौरान सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी.

विज्ञापन