सरायकेला/ Pramod Singh थाना क्षेत्र के धातकीडीह टर्निंग के पास घटी एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार 18 वर्षीय युवक मंगल सिंह हेंब्रम की मौत हो गई. घटना सोमवार की तड़के प्रातः तकरीबन 3: 30 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला के बड़बिल गांव निवासी 18 वर्षीय मंगल हेंब्रम, 16 वर्षीय समीर जामुदा एवं 18 वर्षीय मंगल सिंह हेंब्रम रविवार की रात्रि मागे परब मनाने बड़ा कांकड़ा गए हुए थे, जिसके बाद सोमवार की तड़के प्रातः उक्त तीनों बाइक से धातकीडीह की ओर जा रहे थे.
इस दौरान धातकीडीह मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक बड़ी वाहन के लाइट से आंखें चौंधिया जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 18 वर्षीय मंगल सिंह हेंब्रम की ऑन द स्पॉट घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो घायल मंगल हेंब्रम और समीर जामुदा को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उक्त दोनों की भी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया.