सरायकेला/Pramod Kumar Singh : सरायकेला–खरसावां जिले के कोलाबीरा महतो होटल के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद कार तेज़ी से मौके से फरार हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विज्ञापन
थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कार सरायकेला से जमशेदपुर की तरफ जा रही थी. इसी बीच बुजुर्ग कोलाबीरा महतो होटल के पास रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद कर सवार फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं मृतक की पहचान 80 वर्षीय सुदाम मंडल मुड़िया के रूप में हुई है.
विज्ञापन