सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर ट्रक ले बाई के समीप पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोरंजन कुमार (42) के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मृतक चांडिल का निवासी था. वह चाईबासा के साईं स्पंज कंपनी में काम करता था. रविवार की रात वह बाइक संख्या JH05AN 6505 से चांडिल से चाईबासा जा रहा था. इसी दौरान कांड्रा मार्ग पर ट्रक ले बाई के समीप पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन