सरायकेला: थाना अंतर्गत कोलाबीरा में तेज रफ्तार टेलर ने बाईक सवार दंपति को बुरी तरह से रौंद दिया जिसमें महिला सरस्वती देवी (34) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाईक चला रहा महिला का पति कृष्णा तांती (40) गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के आधे घंटे तक पति-पत्नी सड़क पर तड़पते रहे मगर पुलिस नहीं पहुंची.

इधर उक्त सड़क मार्ग से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उधर दुर्घटना के बाद भाग रहे टेलर को टाटा स्टील के कर्मी अनिल कुमार शर्मा एवं आदित्यपुर के एक पुलिसकर्मी ने कोलाबीरा अंडरग्राउंड ब्रिज के समीप रुकवा दिया. खुद को घिरता देख टेलर का चालक मौके से भाग निकला. उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति टाटा से लौट रहे थे. बताया जाता है कि बाइक सवार सिनी के रेंगुडीह गांव के रहनेवाले हैं और टाटा की ओर से लौट रहे थे. इसी दौरान सरायकेला की ओर से आ रहे ट्रेलर संख्या JH05DU- 1654 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके से भागने के क्रम में पकड़ा गया.
