सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर भोलडीह के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ईचागढ़ निवास दया महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
विज्ञापन
घटना शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दया महतो अपनी बाइक से अपनी बहन के घर राजनगर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने मृतक की बाइक को अपने चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया.
विज्ञापन