सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में दोस्त के घर घूमने आए जमशेदपुर के करनडीह के युवक हिमांशु शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह अपने केटीएम बाइक से चाईबासा से सरायकेला की ओर आ रहा था इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार तड़के करीब 4:45 की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु शर्मा बुधवार को अपने दोस्त कुदरसाई निवासी संदीप सोय एवं दोलानडीह निवासी प्रदीप केराई से मिलने जमशेदपुर से सरायकेला आया था. गुरुवार को वह प्रदीप केराई के साथ संदीप सोय से मिलने चाईबासा के डूंगरी गया था. संदीप डूंगरी में रहकर कोई काम करता था. शुक्रवार की सुबह तीनो दोस्त अलग- अलग बाइक से सरायकेला की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान हंसाउड़ी टर्निंग के समीप चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने हिमांशु के बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद हिमांशु को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.