सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में रविवार को जहां एक तरफ दशहरा की धूम रही. वहीं दूसरी तरफ रफ्तार के कहर से एक युवक की जान चली गई. वहीं एक युवती एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
पहली घटना रविवार देर रात करीब 8:00 के आसपास कुचाई थाना अंतर्गत रंगामाटी गांव के समीप की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान जिलिंगदा निवासी अमन सामड (30) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमन किसी काम को लेकर खरसावां आया हुआ था. लौटने के क्रम में यह घटना घटी. रोड एंबुलेंस के सहारे उसे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना रात 8:15 मिनट की है. जहां सरायकेला थाना अंतर्गत राजबांध के समीप मेला देखने जा रही 18 वर्षीय युवती को अनियंत्रित बाईक सवार ने टक्कर मार दी. युवती की पहचान सरगीडीह निवासी रानी मुरली के रूप में हुई है. राहगीरों ने युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वही बाइक सवार भागने में सफल रहा.
तीसरी घटना रात के लागभग 8:25 बजे के आसपास सरायकेला थाना क्षेत्र की ही है. जहां प्रशासनिक लापरवाही के कारण श्री सीमेंट कंपनी के ट्रांसपोर्टर जगदंबा कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के हाजीपुर निवासी रामनिवास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नो एंट्री को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बिरसा चौक से लेकर बड़बिल चौक तक भारी वाहनों को खड़ा कर दिया गया था. मृतक अपनी बाइक संख्या JH09AH- 8316 से खरसावां श्री सीमेंट प्लांट से सरायकेला की ओर आ रहा था. अंधेरा होने के कारण खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.