सरायकेला (Pramod Sing सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग पर शहरी क्षेत्र के हेंसाउड़ी पति चौक में रविवार को एक अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे स्थित एक घर के बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त कर घुस गया.
जिसमें घर के परिवार के लोगो के साथ आम लोग भी बाल- बाल बच गए. इस घटना में बाउंड्री के अंदर खड़ी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है इस दुर्घटना में लाखो रुपये के सामान की क्षति हुई है. घटना 5 बजे के आसपास की है.
देखें video
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा (जेएच 05 भी 5275) आधुनिक कंपनी से डस्ट स्लैग लेकर आ रही थी. इस बीच नशे में धुत हाइवा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हाइवा सड़क के किनारे हरिशंकर षाडंगी के घर के बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. गनीमत रही कि हमेशा 10- 15 लोग रहने वाले उक्त जगह पर वर्षा के कारण आज कोई नही था, नही तो बड़ा नुकसान हो सकता था. बताया गया उनके घर के सदस्य भी कुछ देर पहले वहां बैठे हुए थे, लेकिन वर्षा होने से वे अंदर चले गए थे. इस घटना में बाउड्री के अंदर खड़ी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम नंदु मोदी है जो रामनगर नीमडीह का रहनेवाला है. बताया वह हड़िया पिया हुआ है और नशे में है इसलिए वाहन से नियंत्रण हट गया. इधर, स्थानीय लोगो ने क्षति का मुआवजा को लेकर वाहन चालक को अपने कब्जे में रखा है. पुलिस चालक को थाना ले जाना चाह रही थी, लेकिन लोगो ने उसे छोड़ने से इनकार करते हुए कहा मुआवजा मिलने के बाद ही चालक को छोड़ेगे. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वाहन मालिक को सूचना दे दी गयी है. चालक के लाइसेंस का जांच करने पर पता चला कि वह बाइक के लाइसेंस पर हाइवा चला रहा था. चालक ने बताया वह इसी लाइसेंस से वर्षो से हाइवा चला रहा है. ऐसे में पुलिसिया जांच पर भी सवालिया निशान उठ रहा है.
बाईट
नंदु मोदी (हाइवा चालक)
Exploring world