सरायकेला/ Pramaod Singh थाना अंतर्गत कोर्ट मोड़ के समीप मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग मदन मोहन मिश्रा (65) को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद बुजुर्ग को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मदन मोहन मिश्रा सरायकेला गेस्ट हाउस कॉलोनी के निवासी हैं. वे किसी काम से स्कूटी से सरायकेला बाजार गए थे. वापसी के क्रम में कोर्ट मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी स्कूटी को ठोकर मार दी जिससे स्कूटी सवार नीचे गिर गए. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा. घटना में मदन मोहन मिश्रा के एक पैर की हड्डी टूट गई है.

विज्ञापन