सरायकेला/ Pramod Singh दो अलग- अलग घटी सड़क दुर्घटना में एक नाबालिक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में गम्हरिया प्रखंड के सिंहपुर गांव निवासी रोहित महतो 22 एवं धर्मेंद्र महतो 22 तथा खरसावां प्रखंड के हांसदा गांव निवासी श्याम हेंब्रम (25 एवं मेघनाथ हेंब्रम 14 शामिल है.


घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. पहली घटना अकर्षिणी मंदिर के समीप चिलगु डाउन के समीप की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंहपुर निवासी रोहित महतो एवं धर्मेंद्र महतो एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से खरसावां की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आकर्षिणी मंदिर के समीप एक हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
वहीं दूसरी घटना में बाइक के स्कीट कर जाने से श्याम हेंब्रम एवं मेघनाथ हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम हेंब्रम मेघनाथ हेंब्रम के साथ बाइक से खरीदारी करने खरसावां बाजार जा रहा था. इसी दौरान शिमला गांव के समीप उनकी बाइक स्कीट कर गई. घटना में रोहित महतो एवं धर्मेंद्र महतो के सिर में गंभीर चोट आई है और पैर भी टूट गया है. वहीं श्याम हेंब्रम के चेहरे पर चोट लगने से उसका जबड़ा टूट गया है जबकि नाबालिक मेघनाथ के जांघ की हड्डी टूट गई है.
