सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर जिओ पेट्रोल पंप के समीप अचानक से एक दौड़ता हुआ बैल आकर बाइक से टकरा गया. जिससे बाइक सवार रविरंजन महतो 35 गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रोड एंबुलेंस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.


विज्ञापन
घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन महतो सिदमा गांव का निवासी है. वह रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में काम करता है. बुधवार को वह ड्यूटी पकड़ने कंपनी जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के समीप जिओ पेट्रोल पंप के पास अचानक से एक बैल दौड़ता हुआ आकर बाइक से टकरा गया. घटना में बाइक सवार का एक पैर टूट गया है और उसके सिर में गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन