सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी पुलिस लाइन के समीप गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास एक बाइक की दूसरी बाइक के पीछे से टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों में धर्मेंद्र कुमार बिधूड़ी (40), राजेश कुमार (35), लक्ष्मी कालिंदी (35) एवं बिनोद कालिंदी (40) शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस गस्ती वाहन ने सभी घायलों को अपने वाहन से सदर अस्पताल सरायकेला लाया जहां सभी का उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार बिधूड़ी और राजेश कुमार दोनो जमशेदपुर के शास्त्री नगर कदमा के निवासी हैं. दोनो रेलवे कर्मी हैं और सीनी में कार्यरत हैं. गुरुवार की शाम दोनो अपनी ड्यूटी समाप्त कर एक ही बाइक से जमशेदपुर जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर बिनोद कालिंदी खरसावां के चिल्गू के निवासी हैं. वे अपनी पत्नी लक्ष्मी कालिंदी के साथ बाइक से गम्हरिया किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान दुगनी पुलिस लाइन के समीप पीछे से आ रहे रेलवे कर्मियो की बाइक बिनोद कालिंदी की बाइक से टकरा गई. घटना में दोनो रेलवे कर्मी और लक्ष्मी कालिंदी को गंभीर चोट आई है जबकि बिनोद कालिंदी को हल्की चोट आई है.
